newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

उसी क्रम में आज एसपी की अगुवाई में डायल 112 की गाड़ियों पर सवार होकर पुलिसकर्मियों ने तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान 112 में सवार पुलिसकर्मियों हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए नजर आए। इस यात्रा को देखकर लोग रोमांच से भर उठे।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की अगुवाई में डायल 112 की गाड़ियों के साथ पुलिसकर्मियों ने कोतवाली शहर क्षेत्र में डायल 112 की गाड़ियों के साथ तिरंगा रैली निकाली।

सारथी बने एसपी सिटी, ध्वजा पताका एसपी के हाथ में- एसपी दिनेश सिंह और एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह 112 की गाड़ी पर सवार हुए। कार को एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने ड्राइव किया जबकि उनके बराबर में फ्रंट सीट पर जिले के कप्तान हाथ में तिरंगा लेकर लहराते हुए नजर आए। तिरंगा रैली में डायल 112 की जिलेभर की गाड़ियां और बाइक शामिल रहीं।

इसमें 112 के पुलिसकर्मी तिरंगा लहराते हुए चल रहे थे।  साथ में देशभक्ति के गीत बज रहे थे। इस मौके पर एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, एसपी सिटी व नोडल 112 डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, एसपी ग्रामीण श्री राम अर्ज, डायल 112 के इंस्पेक्टर रजा अहमद सहित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment