newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम होगा  संचालित। आवेदन 10 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2022 निर्धारित।

k प्रदेश के युवाओं को सरकार के साथ नीति, प्रबन्धन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कार्यों में सहभागिता का विशिष्ट अवसर प्रदान करने के उददेश्य से प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खण्ड में केन्द्र/ राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन कार्य करने के लिए शोधार्थियों का चयन किया जायेगा। यह कार्य शोधार्थियों द्वारा उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय करते हुए किया जाएगा तथा उक्त कार्य के प्रभावी सम्पादन के लिए योजनाओं का सर्वेक्षण, अध्ययन, प्राथमिक आँकड़ों का संकलन, अनुश्रवण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोधार्थियों द्वारा योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के निराकरण तथा योजनाओं से जनमानस को अपेक्षित लाभ पहुँचाने के लिए सुझाव भी प्रस्तुत किये जायेंगे तथा साथ ही शोधार्थियों द्वारा योजना से सम्बंधित नीति निर्धारण, योजना संरचना एवं योजना के कार्यान्वयन से सम्बंधित कार्यों में प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आनलाईन आवेदन प्रक्रिया वेबसाइट http://www.cmfellowship.upsdc.gov.in पर दिनांक 10 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ है एवं आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2022 निर्धारित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त कार्यक्रम के विस्तृत दिशा-निर्देश/ शासनादेश नियोजन विभाग की वेबासाइट http://www.planning.up.nic.in तथा CMIS Portal पर उपलब्ध है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश सरकार के विकास कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के इच्छुक प्रतिभाशाली एवं ऊर्जावान युवाओं से सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।

गौरतलब है कि यूपी के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही के अनुसार शोधार्थियों की नियुक्ति एक साल के लिए की जाएगी, जिसके दौरान वे अपने-अपने जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के अधीन काम करेंगे। सरकार अब शोधार्थियों पारिश्रमिक के रूप में 30 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी, अतिरिक्त भ्रमण के लिए 10 हजार प्रति माह और टेबलेट खरीद के लिए एकमुश्त 15 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

Posted in , ,

Leave a comment