
बिजनौर। महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी जनपद बिजनौर के तत्वावधान में आगामी 28 अगस्त दिन रविवार प्रात: 10:00 बजे शहनाई वेंकट हाल बिजनौर में सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष प्रधान कल्याण सिंह सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले वेलफेयर सोसाइटी पिछले 22 वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करती आ रही है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 28 अगस्त रविवार को शहनाई बैंकट हाल में होगा। कार्यक्रम में सैनी समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं, जिन्होंने किसी भी फाइनल परीक्षा में 70% अंक प्राप्त किए हो, उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
कल्याण सिंह सैनी ने बताया कि समारोह में डॉ कल्पना सैनी सदस्य राज्यसभा, राम अवतार सैनी, विधायक नूरपुर कमलेश सैनी, निवर्तमान विधायक चांदपुर वीके मौर्य, कुलसचिव मां शाकुंभरी यूनिवर्सिटी सहारनपुर डॉ कमल सैनी प्रतियोगिता एक्सपर्ट जयपुर अतिथि होंगे। उन्होंने सैनी समाज से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम सफल बनाएं।
Leave a comment