newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर की नियुक्तियों के लिए 25 से शिविर।

25 अगस्त से सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर की नियुक्ति हेतु विकास खण्ड मुख्यालयों पर होगा शिविर का आयोजन।

मुख्य विकास अधिकारी बिजनौर पूर्ण बोरा

बिजनौर। जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में बेरोजगारों को रोजगार उलपब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सुरक्षा जवान व सुपरवाईजर की नियुक्ति की जायेगी। ब्लॉक स्तर पर इसके लिए शिविर की तिथियाँ घोषित कर दी गयी हैं। यह जानकारी भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग एकेडेमी देहरादून रजनीश सिंह द्वारा दी गई।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने सभी विकास खण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पूर्ण रूप से अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा भर्ती अधिकारी द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान दें। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड कार्यालय पर प्रातः 10ः00 बजे से 3ः30 बजे तक अलग-अलग विकास खण्डों में भर्ती आयोजित की जायेगी। दिनांक 25 अगस्त को विकास खण्ड नजीबाबाद एवं अफजलगढ़, 26 अगस्त को विकास खण्ड किरतपुर एवं धामपुर, 27 अगस्त को विकास खण्ड कोतवाली एवं हल्दौर, 29 अगस्त को विकास खण्ड स्योहारा एवं जलीलपुर, 30 अगस्त को विकास खण्ड नूरपुर एवं नहटौर और अन्तिम रोजगार शिविर 31 अगस्त को विकास खण्ड मौहम्मदपुर देवमल में आयोजित किया जायेगा।

भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग एकेडेमी देहरादून रजनीश सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी जो 10 वीं पास आयु 21 से 35 वर्ष और वजन 56 किलो से 96 किलो तक और न्यूनतम लम्बाई 168 सेमी0 ही पात्र होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों एवं आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साईज फोटो और केवल चयनित अभ्यर्थी रूपये 350 लेकर विकास खण्ड कार्यालय पर तिथिवार स्वयं उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के एक माह के प्रशिक्षण उपरान्त 65 वर्ष स्थाई नौकरी के साथ 12,000 रूपये से 15,000 रूपये तक के साथ पी0एफ0, ग्रेच्युटी, पेंशन, बोनस, फैमली मेडिकल सुविधा, वेतन वृद्धि, प्रोमेशन जैसी अनेक सुविधायें दी जायेगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए कमाण्डेन्ट कार्यालय मो 0 नं0-7456026599 , 9140281994 पर संपर्क किया जा सकता है।

Posted in , ,

Leave a comment