बिजनौर। अपना दल (एस) के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी एड. ने जरुतमंद को रक्तदान कर हिन्दू मुस्लिम एकता का मिसाल कायम की। युवाओं से रक्तदान करने का भी आह्वान किया। युवा नेता शैलेन्द्र चौधरी को जानकारी मिली कि एक मुस्लिम व्यक्ति को ब्लड की जरूरत है। उन्होंने अपना खून डोनेट करने की इच्छा जाहिर की और ब्लड बैंक पहुंच गये जहां उन्होंने रक्तदान किया।

उन्होंने कहा कि रक्तदान कर दूसरे के जिंदगी बचाने में सहयोग करना ही सबसे बड़ा धर्म होता है। नजीबाबाद की गंगा जमुनी संस्कृति को जिंदा रखते हुए उन्होंने सभी से बिना भेदभाव के जरुरतमंदों की मदद करने का आह्वान किया।
Leave a comment