युवक की हत्या: पत्नी, साले व सास के खिलाफ केस दर्ज मृतक के पिता ने कोर्ट के आदेश पर कराया मृतक की पत्नी साला व सास के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज 11 माह पूर्व ससुराल में हुई थी नीरज की संदिग्ध हालत में मौत।
बिजनौर। ससुराल में 11 माह पूर्व संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में मृतक युवक के पिता की तहरीर पर कोर्ट के आदेश से मृतक की पत्नी, साला व सास के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
नूरपुर थाना क्षेत्र के गाँव सादपुरी निवासी रोहिताश सैनी पुत्र तिरमल सैनी ने कोर्ट में में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसके पुत्र नीरज की शादी चार वर्ष पूर्व स्योहारा क्षेत्र के गांव लांबाखेड़ा निवासी आशु कुमारी पुत्री सोमराज के साथ हुई थी। रोहिताश का आरोप है कि आशु के अवैध संबंधों के कारण शादी के बाद से ही उसके पुत्र नीरज व पुत्रवधु आशु में अनबन होनी शुरू हो गई, जिसको लेकर आशु अपने मायके लांबाखेड़ा में आ गई। 13 सितम्बर 2021 को उसका पुत्र अपनी पत्नी आशु को लेने के लिए उसके मायके लांबाखेड़ा आया, जहाँ नीरज के साले दाताराम, सास मिथलेश व पत्नी आशु ने उसको जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। अगले दिन नीरज का शव उनके घर के बाहर फेंक गए। आरोप है कि उसने पुलिस को शिकायत कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की थी, मगर स्योहारा पुलिस ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। पीड़ित की तहरीर पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने स्योहारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर मृतक नीरज की पत्नी आशु, साला दाताराम व सास के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी गई है।
Leave a comment