आदित्य फरारी प्रकरण ۔۔۔۔
आदित्य की तलाश में एसओजी ने डाला डेरा। आदित्य के सम्बन्धियों को थाने लाकर की घंटों पूछताछ। फरारी के छठे दिन भी राणा नंगला में पुलिस बल तैनात।

बिजनौर। एक लाख के ईनामी बदमाश आदित्य राणा की तलाश में एसओजी टीम ने स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव राणा नंगला पहुँच कर आदित्य के सम्बन्धियों से घंटों पूछताछ की। आदित्य की फरारी के पांचवे दिन भी गाँव राणा नंगला में पुलिस बल तैनात है।

तमाम टीम हैं खाली हाथ-
थाना शिवाला कला के एक मुक़दमे में मंगलवार को बिजनौर कोर्ट में पेशी के लिए आया कुख्यात आदित्य राणा वापसी में शाहजहांपुर के ढाबे से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। तब से लेकर जिले भर की कई पुलिस टीम व कई एजेंसियां आदित्य की तलाश में लगी हैं। आदित्य की फरारी के छह दिन बीत जाने के बाद भी गांव गली खेत व जंगलों में ख़ाक छानने के बाद पुलिस आदित्य की परछाई से कोसों दूर नजर आ रही है।

SOG ने की रिश्तेदारों से पूछताछ- रविवार को एसओजी की टीम आदित्य के पैतृक गांव राणा नंगला पहुंची और कई अलग अलग बिंदुओं पर जाँच की। इस दौरान एसओजी की टीम ने आदित्य के बड़े भाई ग्राम प्रधान बिट्टू व तहेरे भाई रोबिन व जयवीर को थाने लाकर आदित्य के सम्बन्ध में घंटो पूछताछ की। आदित्य की फरारी के पीछे क्या मकसद छिपा है, पुलिस इस बिंदु की भी गहराई से पड़ताल में जुटी है। पुलिस को अंदेशा है कि आदित्य पुनः कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए गाँव राणा नंगला भी आ सकता है। पुलिस ने मृतक मुकेश व राकेश के घर को सुरक्षा घेरे में ले रखा है। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि गाँव में 24 घंटे पुलिस का पहरा लगा हुआ है। आदित्य की तलाश में कई टीम लगातार काम कर रही हैं।

Leave a comment