
विधिक प्राधिकरण के एडीआर केन्द्र में होगी लीगल एड डिफेंस काउन्सिल की नियुक्ति। 05 सितम्बर तक विधिक प्राधिकरण में लीगल एड डिफेंस काउन्सिल के लिये करें आवेदन
बिजनौर। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर पप्पू कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में एडीआर केन्द्र, बिजनौर में स्थापित नवीन प्रोजेक्ट-लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सिस्टम हेतु 01 चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल, 01 डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल व 02 सहायक लीगल एड डिफेंस काउन्सिल की नियुक्ति 02 वर्ष के लिए की जानी है। इस हेतु आवेदन पत्र दिनांक 05 सितम्बर 2022 की सांय 5 बजे तक आमन्त्रित किये जाने हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवश्यक योग्यता, नियम-शर्तें व आवदेन पत्र का प्रारूप कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक के मध्य प्राप्त किया जा सकता है अथवा उक्त सूचना उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की आधिकारिक वेबसाईट https://www.allahabadhighcourt.in तथा जनपद न्यायालय, बिजनौर की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/bijnor से भी डाउनलोड की जा सकती है।
Leave a comment