
मेरठ। हस्तिनापुर की रामलीला ग्राउंड कॉलोनी में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या कर बदमाशों ने लाखों की डकैती को अंजाम दिया। वारदात के बाद बदमाश मुख्य गेट पर ताला डाल कर फरार हो गए। मौके पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात केशव कुमार और सीओ मवाना उदय प्रताप भी पहुंचे। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किये।

हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड में रहने वाले संदीप कुमार बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के मैनेजर हैं। घर में उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी शिखा (32 वर्ष) और बेटा रुपांश (5) रहते हैं। संदीप के पिता व अन्य लोग पैतृक आवास पर रहते हैं।

सोमवार की रात आठ बजे बिजनौर से ड्यूटी से लौटने पर संदीप ने घर के गेट पर ताला लगा देखा तो पत्नी के मोबाइल पर कई कॉल की, लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। परेशान होकर संदीप ने हस्तिनापुर थाने पहुंच कर पत्नी के गायब होने की सूचना दी। इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली और वापस चले गए। थोड़ी देर बाद परिजनों और मोहल्ले वालों की मौजूदगी में घर का ताला तोड़ा गया। घर में एक बेड के अंदर पांच साल का रुपांश मरा हुआ पड़ा था और उसके गले में फंदा लगा हुआ था। वहीं दूसरे बेड पर शिखा पड़ी हुई थी और उसकी सांसे चल रहीं थीं। शिखा को हस्तिनापुर के नर्सिंग होम ले जाया गया, हालत गंभीर होने के कारण उसे मवाना रेफर कर दिया गया। मवाना के नर्सिंग होम में डाक्टर ने शिखा को मृत घोषित कर दिया।

इस बीच बच्चे की हत्या की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच गए और मकान की तलाशी आदि ली। मृतका के पति संदीप ने आशंका जताई कि पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद बदमाश घर में रखे करीब दो लाख रुपए नकद और करीब 14 लाख रुपए कीमत के आभूषण ले गए। उधर मां बेटे की हत्या से कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी देहात केशव कुमार और सीओ मवाना उदय प्रताप भी पहुंचे।

हस्तिनापुर में दोहरे हत्याकांड की जांच कराई जा रही है। हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किये हैं। बदमाशों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। – रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी मेरठ