newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

10 वर्षीय नौकरानी से नाले में फिंकवा कर रच दी बाइक सवारों द्वारा अपहरण की झूठी कहानी। सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई करतूत।

बिजनौर। अवैध संबंधों में बाधक छह माह के बच्चे को कलयुगी मां ने मौत के घाट उतार दिया। शातिर महिला ने अपने इस कुकृत्य का भागीदार अपनी 10 वर्षीय नौकरानी को बनाया और पुलिस के सामने बेटे के अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। गहन छानबीन के बाद पुलिस ने जब आरोपी महिला को हिरासत में ले कर पूछताछ की तो वह टूट गई और सारा सच उगल दिया। दोनों को हिरासत में लेने के साथ ही पुलिस अब महिला के प्रेमी की तलाश में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नगीना क्षेत्र के मोहल्ला लोहारी सराय निवासी मोहम्मद आसिफ की शादी थाना कांठ क्षेत्र के कला उमरी गांव में खुदशीया ताजीम उर्फ अफशा के साथ हुई थी। मौ. आसिफ कई वर्ष से सऊदी अरब में नौकरी करता है। अफशा ने लगभग आठ मह पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम अरहान रखा गया। बच्चे के जन्म के 14 दिन बाद अफशा अपने मायके चली गई। 10-12 दिन पूर्व अफशा अपने मायके से एक पड़ोसी की 9 वर्षीय बच्ची सुमईय्या को साथ लेकर अपनी ससुराल आई थी। इधर अफशा के संपर्क अपने पुराने प्रेमी से बढ़ गए। उससे मिलने को जाते में बालक अरहान बाधक साबित होने लगा। तब उससे पीछा छुड़ाने की योजना बनाई गई।

योजना अनुसार पुलिस को बताया गया कि बुधवार रात नौकरानी बच्चे को सड़क पर लेकर घूम रही थी तभी बाइक सवार दो बदमाश बच्चे को छीनकर ले गए। सूचना पर हड़कंप मच गया और पुलिस तलाश में जुट गई। इस दौरान घटनास्थल के पास एक हैन्डीक्राफ्ट कारखाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। उसमें नौकरानी सुमईय्या बच्चे को कब्रिस्तान के पास नाले में फेंकते हुए व वहां पर घूमते हुए दिखाई दी। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर लगभग एक घंटे बाद अरहान को नाले से निकाला गया।

परिजन भारी संख्या में लोगों के साथ उसे एक प्राईवेट चिकित्सक के पास लेकर गए जहां पर मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मृतक अरहान के चाचा बिलाल की तहरीर के आधार पर मृतक अरहान की माँ अफशा व उसकी सहयोगी नौकरानी सुमईय्या को हिरासत में ले लिया। अब महिला के प्रेमी की तलाश की जा रही है।

Posted in , , ,

Leave a comment