
बिजनौर। सत्संग बड़े भाग्य से मिलता है। यह विचार संत निरंकारी मंडल दिल्ली के कन्वीनर केंद्रीय प्लानिंग एंड एडवाइजरी बोर्ड एसएल गर्ग ने गुरु गद्दी से प्रकट किये।
संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के तत्वाधान में स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन पर एक विशेष सत्संग का आयोजन किया गया। 8स अवसर पर संत निरंकारी मंडल दिल्ली के कन्वीनर केंद्रीय प्लानिंग एंड एडवाइजरी बोर्ड एसएल गर्ग ने गुरु गद्दी से विचार प्रकट करते हुए कहा कि सत्संग बड़े भाग्य से मिलता है। सत्संग वह ज्ञान सरोवर है इसमें जो नहीं आएगा वह हीरे और जवाहर के मोती नहीं पाएगा सत्संग सब सुखों की खान है। सत्संग से ही हमें सब सुख प्राप्त होते हैं। सत्संग के लिए देवी देवता भी तरसते हैं क्योंकि बिना सत्संग के बेड़ा पार नहीं है और सत्संग से ही हमें मुक्ति प्राप्त होती है, जो हमारा एकमात्र उद्देश्य है। सत्संग से ही हम भवसागर से पार हो जाते हैं। जो गुरु के दर पर सेवा करता है वह जन बड़े ही भाग्य वाला होता है। जो भी सेवा सत्संग व सुमिरन करता है उनके रास्ते में वह भी रुकावट नहीं आती है। जो सद्गुरु का कार्य करते हैं सदा उनका कार्य करते है। गुरुजी उनकी झोलियां खुशियों से भर देते हैं। आपका सच्चा मित्र कौन है जो आपको सत्संग में अर्थात सच के संग जोड़ता है जो आपको सत्संग में लेकर आता है और आपको सत्संग की प्रेरणा देता है भक्तों का हित करने के लिए सद्गुरु स्वयं आते हैं और सतगुरु किसी के घट से भी अपनी बात प्रकट कर देते हैं तीन लोक नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोई कर्ता करे न कर सके मेरा गुरु करे सो होय सतगुरु एक पल के भीतर आकर अपने भक्तों की रक्षा स्वयं करते हैं जो गुरु की बात मानते हैं गुरु उनकी बात मानते हैं।
महात्मा अरुण त्यागी के संचालन में हुए कार्यक्रम में संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी संचालक, विनोद सिंह एडवोकेट, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र कुमार निरंकारी पत्रकार, गीतकार महात्मा खेमराज दिल्ली, महात्मा हरविंदर कुमार हरीश निरंकारी दिल्ली, सुरेंद्र कुमार मुखी नगीना, हुकुम सिंह मुखी कपूर, डीके सागर, रूपल सिंह, राजवीर सिंह, शंकर, रणबीर, सुरेंद्र पाल, लक्की, अजय कुमार, आशु, बृजेश सागर, अक्सर सागर, दीपक शर्मा, दीपक, वैभव कुमार, सुशीला, बंदना त्यागी, प्रियांशी, खुशी, नेहा, संध्या, ममता, गीता, पारुल, अंजलि, गीतकार श्रवण कुमार, अश्विंदर कौर, आशु, रत्नेश, कुलदीप भारती,आशीष गोलू, मनोज सिंह आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुयाई उपस्थित रहे सत्संग के बाद विशाल लंगर का आयोजन भी किया गया।
Leave a comment