बिजनौर। चांदपुर में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक जलीलपुर क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रथम द्वितीय स्थान हासिल करने वाले विजेता बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान लिखित और एक मौखिक परीक्षाएं हुईं। इस प्रतियोगिता में प्रथम 10 विजेताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, विज्ञान क्विज नगद पुरस्कार (धन राशि ₹500 प्रति 10 छात्रों को) सामान्य ज्ञानोत्तरी प्रश्नोत्तरी पुस्तक तथा लेखन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का सफल कार्य खंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह तथा संचालन एआरपी इरशाद ने किया।

जिला बिजनौर की तहसील चांदपुर क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्याऊ में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं कंपोजिट विद्यालय के प्रत्येक विद्यालय के 2-2छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु प्रतिभाग किया गया। इसके अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान एवं गणित विषयक क्विज प्रतियोगिता, जिसमें लिखित और मौखिक दोनों पक्षों को शामिल करते हुए सफलतापूर्वक आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के परिसर में किया गया। आयोजन में खण्ड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर गजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आयोजन हुआ।
इन प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को जनपद स्तर से उपलब्ध कराई गई प्रश्नावली के आधार पर यह परीक्षा पर्याप्त पारदर्शी और शुचिता पूर्ण ढंग से एआरपी इरशाद अहमद के मार्गदर्शन में संपादित कराई गई। विज्ञान विषय के शिक्षक गण सचिन अग्रवाल, डॉ मुकेश कुमार, विनय चौहान रिमिश गहलोत आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान कर आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न कराया। प्रतियोगिताओं के अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को विशेष पुरस्कार प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा शीर्ष 10 विजेता बच्चों को, जिन्हें जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किए जाने के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या स्याऊ, ब्लॉक जलीलपुर बिजनौर के विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पवन वाले कन्हैया, द्वितीय शिवराज तथा तृतीय सोनिका को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मुकेश, सचिन अग्रवाल, मुकेश यादव, विनय चौहान, आरिफ जमाल, शलभ अग्रवाल, शमीम अहमद, कमल कांत शर्मा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान अध्यापकों का सहयोग रहा।
Leave a comment