newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा बहुत ही तन्मयता के साथ कृषि से संबंधित शोधों, खोजो, नई नई तकनीक को आम किसान तक पहुँचाने के लिए कृत संकल्पित रहते हैं। सरकार की जनहितकारी कृषि संबंधी सुविधाओं को प्रचार प्रसार तंत्र के माध्यम से सुविधा दिलाने के लिए बड़े ही ईमानदारी और निष्ठा के साथ जरूरतमंद किसान तक पहुंचाने के लिए जनपद के कोने-कोने के अंतिम व्यक्ति तक, जिसका कोई भी सिफारिशी नहीं है, वहां तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री के बिजनौर भ्रमण के दौरान कृषि विभाग जनपद का पहला ऐसा विभाग बन गया है जिसका उन्होंने अवलोकन किया और पूरी तरह से प्रभावित भी हुए। जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा के करीबियों और अधीनस्थ स्टाफ का कहना है कि वह जहां भी रहते हैं वहां पर कुछ नया करने के लिए प्रयास करते हैं। कुछ पाने की नहीं आमजन को कुछ देने की इनके अंदर ललक रहती है।

Posted in , ,

Leave a comment