
आरएसपी इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम। कांता प्रसाद पुष्पक को बेस्ट टीचर ऑफ दी कॉलेज का अवार्ड
बिजनौर। आरएसपी इंटर कॉलेज स्योहारा में आयोजित समारोह में बायोलॉजी टीचर कांता प्रसाद पुष्पक को बेस्ट टीचर ऑफ दी कॉलेज का अवार्ड दिया गया। कालेज स्तर पर पहली बार अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांता प्रसाद पुष्पक को पहले भी चार बार शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री व रोटरी क्लब के अलावा दो बार जिलाधिकारी भी सम्मानित कर चुके हैं। कांता प्रसाद पुष्पक का कहना है कि उनका मन प्रसन्न रहता है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं।
इस दौरान प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा, परवेन्द सिंह, सत्यदेव त्यागी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज दुबे और मोहक दीक्षित ने संयुक्त रूप से किया।
Leave a comment