newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस। स्योहारा थाना परिसर में हुई गणपति विसर्जन व दिगंबर जैन यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक।

बिजनौर। स्योहारा थाना परिसर में मंगलवार को गणपति विसर्जन व दिगंबर जैन यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम धामपुर मनोज कुमार व क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने किया।

एसडीम धामपुर मनोज कुमार ने कहा की आयोजन को लेकर नगर की सभी गणेश समितियां आस्था व शांति से त्योहार मनाएं। विसर्जन के लिए बच्चों को नहीं ले जाया जाए। पुलिस प्रशासन विसर्जन के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्था में रहेगा। इसमें नगर के सभी सम्मानित नागरिक सहयोग करें। नगर पालिका की ओर से भी उत्सव के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। अनंत चतुर्दशी पर चल समारोह निकालने पर विचार किया गया। इसमें नगर के समस्त सार्वजनिक पंडालों के गणेशजी एक साथ विसर्जन के लिए शामिल होंगे।

सीओ इंदु सिद्धार्थ ने कहा कि आप अपने क्षेत्र के नव युवकों को सावधान कर दें कि वह किसी भी प्रकार की ऐसी हरकत ना करें, जिससे माहौल खराब हो। उत्सव में माहौल खराब करने वाले लोगों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्सव में शामिल होने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला एसआई व पुलिस बल तैनात रहेगा। रजत रस्तोगी ने कहा कि गणपति विसर्जन के दौरान गोताखोरों व ट्रैफिक व्यवस्था का ध्यान रखा जाए, जिससे किसी को कोई परेशानी ना हो।

इस मौके पर चेयरमैन अख्तर जलील, अरुण कुमार वर्मा, राजपाल प्रजापति, रजत रस्तोगी, मुकुल रस्तोगी, नेपाल सिंह, राजू अरोड़ा, चौधरी फहीम उर रहमान, मोनू कुमार, संदीप शर्मा, देवेंद्र कुमार, अमित शर्मा, संजय जैन, आलोक अग्रवाल, फैसल वारसी मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment