
बिजनौर। बढ़ापुर विधायक सुशांत सिंह ने 17 गांव की जमीन के विवाद हेतु मुख्यमंत्री को अवगत कराया। अफजलगढ विधायक कुँवर सुशान्त ने बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेलीपाडा, राजपुर कोट, शंकरपुर, मुर्तज़ाबाद, हल्लोवाली, कादरगंज, मधपुरी,अं चम्पतपुरचकला, सुलेमा शिकोहपुर, नत्थेवाली, बावन सराय, औरंगजेबपुर शाहली, जहानाबाद, विजयपुर, हरवंशवाला, सुंदरवाली, इस्लामपुर क़ुतुब के ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा 17 गाँवों की लगभग 60 हजार बीघा जमीन के सम्बंध में नगीना उपजिलाधिकारी कोर्ट में चल रहे विवाद को लेकर लालवाला गुरद्वारे में आयोजित सामूहिक बैठक की।
बैठक में सभी से इस सम्बंध में विस्तृत चर्चा कर जानकारी दी कि 5 सितम्बर को मुख्यमंत्री से बिजनौर में व्यक्तिगत रूप से भेंट कर इस सम्बंध में अवगत कराया है और समाधान हेतु निवेदन किया है। उन्होंने बताया कि वह तन, मन, धन से सभी ग्रामवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। शासन-प्रशासन स्तर पर जो भी आवश्यक कार्य होगा वो कराया जाएगा, हर परिस्थिति में हर सम्भव प्रयास करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। इस मौके पर ग्रामवासियों ने विधायक कुंवर सुशांत सिंह का जोरशोर से स्वागत किया। विधायक सुशांत सिंह ने भी ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
Leave a comment