newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कार्यालय व ब्लाक कांग्रेस कमेटी नहटौर द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने देश की एकता अखण्डता और भाईचारा बनाए रखने और देश में शुख शांति की प्रार्थना की। जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नज़ाक़त अल्वी, बिजनौर शहर अध्यक्ष मीनू गोयल, जिला महासचिव विक्रम सिंह एड०, मोहम्मद पुर देवमल ब्लाक अध्यक्ष रवि राय, गुलशन कुमार, हर्षवर्धन सिंह राणा, अब्दुल समद आज़ाद, चितवन शर्मा, नईम शाह, वसीम अहमद, जय वीर सिंह, अशोक कुमार, आमोद शर्मा, मो०साजिद, रवि, वीरेश गहलौत आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नहटौर द्वारा ब्लाक के ग्राम खज़ुरा जट में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लाक अध्यशा मीनाक्षी सिंह, जिला सचिव ब्लाक प्रभारी हुक्म सिंह, शीशराम शर्मा, बेद्दो देवी, मुकेश, किशनो देवी, विजेंद्र, नरदेव, लोकेश, निज़ामुद्दीन, रईस अहमद, मुबारिक, चन्द्रों देवी, कौशल, फूलवती आदि मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment