नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख की ठगी। पीड़ित ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर की कार्यवाही की मांग।

बिजनौर। नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने डीआईजी मुरादाबाद को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
स्योहारा नगर के मोहल्ला मुस्लिम चौधरीयान निवासी फैजान अहमद पुत्र जहीरूद्दीन ने डीआईजी मुरादाबाद को शिकायती पत्र दिया। पत्र में कहा गया कि उसकी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 वर्ष पूर्व विशाल उर्फ नासिर पुत्र अशफाक, शहजाद पुत्र अशफाक, अफजाल पुत्र अशफाक, दिलशाद पुत्र अशफाक, बबलू पुत्र अशफाक, मुमताज पत्नी विशाल उर्फ नासिर, मेहराजूलनिशा पत्नी शहजाद व अरमान उर्फ फरमान पुत्र विशाल निवासी मोहल्ला काजीयान थाना शेरकोट जनपद बिजनौर तीन लाख रूपए लिए थे। काफी समय बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उसने रुपये वापस मांगे। इस पर इन लोगों ने कुछ समय बाद रुपये वापस करने की बात कहीं। पीड़ित का आरोप है कि अब यह लोग पैसे मांगने पर उसे धमका रहे हैं। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना की एक तहरीर पुलिस अधीक्षक को दी गई लेकिन आरोपियों के विरुद्ध अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित ने डीआईजी मुरादाबाद को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
Leave a comment