बिजनौर। नजीबाबाद से गायब हुई चार स्कूली छात्राओं को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सकुशल बरामद कर लिया है। चारों छात्राएं घर वालों के तानों से तंग आकर नौकरी की तलाश में चली गई थीं।
विदित हो कि थाना नजीबाबाद क्षेत्र के मोहल्ला रम्पुरा की निशा (17 वर्ष), वंशिका (13 वर्ष) पुत्री अरविन्द सालवान, आस्था (14 वर्ष) पुत्री अनूप वाल्मिकी तथा मोहल्ला भवन निवासी शिवानी सैनी (14 वर्ष) सुभाष सैनी नजीबाबाद के ही आर्य कन्या इन्टर कालेज की छात्राएं हैं। गुरुवार को इनके गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने छात्राओं की सकुशल व शीघ्र बरामदगी हेतु स्वाट/सर्विलांस सहित 03 टीम गठित कर दीं।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा चारों छात्राओं को 24 घन्टे के अन्दर देहरादून (उत्तराखण्ड) से बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि सगी बहनों निशा व वंशिका की माँ का पूर्व में ही देहान्त हो चुका है। उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली, जिससे उनके एक बेटा है। सौतेली माँ द्वारा उनके साथ लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था। वहीं अन्य दो छात्राएं भी अपने परिजनों के रोज रोज के तानों से तंग थीं। इस कारण वह नौकरी कर के कमाने और अपने पैरों पर खड़े होने की लालसा में घर छोड़ कर चली गई थीं।
Leave a comment