वसूली कम होने पर चार अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण। वसूली कार्य मानक से कम होने पर उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, डीएफओ बिजनौर एवं नजीबाबाद तथा वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप से अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह ने मांगा स्पष्टीकरण।

बिजनौर। वसूली कार्य मानक से कम होने पर उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, डीएफओ बिजनौर एवं नजीबाबाद तथा वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप से अपर जिलाधिकारी वि/रा अरविंद कुमार सिंह ने स्पष्टीकरण मांगा है। अपर जिलाधिकारी श्री सिंह अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित कर-करेत्तर एवं राजस्त प्राप्ति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। अपर जिलाधिकारी ने उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी, डीएफओ बिजनौर एवं नजीबाबाद तथा वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप द्वारा मानक से कम वसूली कार्य करने पर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारी कर करेत्तर से संबंधित विभागीय लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें और प्रर्वतन कार्य में गतिशीलता लाते हुए प्रभावी कार्य करें, ताकि किसी भी स्तर पर करापवंचन का कार्य किया जाना सम्भव न हो सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि कर वसूली का कार्य पूरी गंभीरता और सजगता के साथ सम्पादित किया जाए और लक्ष्य के सापेक्ष मासिक और वार्षिक प्रगति सुनिश्चित की जाए और किसी भी अवस्था में करापवंचन न होने पाए। उन्होंने करापवंचन रोकने के लिए जीएसटी, परिवहन और राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर आधारित संयुक्त टीम बना कर चेकिंग करने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने स्टाम्प, परिवहन, वन, मण्डी सहित अन्य विभागों द्वारा वसूली कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी गंभीरता के साथ वसूली के लक्ष्य को शत प्रतिशत रूप से पूरा करना सुनिश्चित करें। बैठक में राजस्व से संबंधित विभागीय अधिकारी सहित सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा राजस्व से संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Leave a comment