बिजनौर। स्योहारा गन्ना समिति में भारतीय किसान यूनियन की मासिक सभा का आयोजन हुआ। सभा की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने की। सभा में किसानों की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग से एसडीओ प्रेम सिंह व खंड विकास से संबंधित समस्याओं के लिए वीडीओ स्योहारा को गन्ना सट्टे से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु गन्ना विशेष सचिव प्रदीप शर्मा को व शुगर मिल से गन्ना प्रबंधक को किसानों के बीच सभा में घंटों बैठाए रखा।

अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की समस्याओं को दूर करने के लिए समय मांगा। संबंधित अधिकारियों ने कहा कि आने वाले 20 दिनों के अंदर समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। किसी भी किसान का निजी नलकूप बकाया के नाम पर कनेक्शन नहीं कटेगा साथ ही पशुओं में आ रही लंम्पि बीमारी को माहवारी घोषित करने के लिए किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन किसानों ने स्योहारा को सौंपा। उन्होंने मांग की क्षेत्र के किसानों को इस बीमारी से बचने के लिए टीकाकरण कराया जाए और किसानों के गन्ना सट्टे संबंधित जो त्रुटियां हैं उनको जल्द दूर किया जाए। सभा को संबोधित करते हुए चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा जिस विभाग के अधिकारी किसानों के काम में लापरवाही करेंगे उनको दफ्तरों में बैठने नहीं दिया जाएगा।
साथ ही 12 सितंबर को धामपुर तहसील में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की किसानों से अपील की।
इस अवसर पर गजराम सिंह, यशपाल सिंह, हरिओम यादव, अवनीश कुमार, अमित चौधरी, मुकेश फौजी , बबलू सिंह, महेश यादव, करण जाटव, नरेंद्र चौहान, योगेंद्र सिंह, सुखबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Leave a comment