newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर के दीप अंजुम का लिखा गीत, अध्यात्म है, मचा रहा है धूम

बिजनौर। हस्ताक्षर प्रा. लि. की आने वाली फिल्म ‘अध्यात्म है’ का टाइटल इन दिनों खासा लोकप्रिय हो रहा है। भारतीय संस्कृति को रेखांकित करता यह गीत जिले के जाने पहचाने शायर, लेखक निर्देशक दीप अंजुम ने लिखा है। एक मुलाकात में दीप अन्जुम ने बताया कि यह गीत पिछले दिनों जियो सावन, अमेजन म्यूजिक, स्पोर्टी, हंगामा म्यूजिक, विन्क, यूटयूब, इस्टाग्राम आदि सभी आनलॉइन म्यूजिक साइट पर एक साथ रीलीज किया गया है। इसे कम समय में ही लाखों लोगों ने सुना है और पसंद किया है। इस गीत के बोल जहां एक ओर भारतीय संस्कृति की श्रेष्ठता को रेखांकित करते हैं वहीं इस गाने का संगीत और गायकी युवाओं को पसंद आ रही है।

गाने का संगीत प्रसिद्ध संगीतकार व गायक अरिन्दम चक्रवर्ती ने तैयार किया है और उन्होंने ही इस गाने को आवाज दी है। अधात्म् है, फिल्म प्रोडयूसर जाने माने कलाकार राजा गुरू हैं। दीप अजुंम ने बताया कि जल्द ही फिल्म के दूसरे गाने भी रिकार्ड किये जायेंगे। गाने की रिंगटोन भी सभी मोबाइल सर्विस पर उपलब्ध है जिसे युवा काफी पसंद कर रहे हैं। जिले के कई प्रबुद्ध लोगों ने दीप अंजुम को उनकी सफलता के लिए बधाई दी है।

Posted in , ,

Leave a comment