मुठभेड़ में चांदपुर पुलिस ने पकड़े तीन शातिर बदमाश। चोरी का ट्रैक्टर, रूटावेटर, तमंचे, कारतूस बरामद।

बिजनौर। चांदपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन शातिर चोरों को चोरी के ट्रैक्टर व रुटावेटर समेत गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे व निशानदेही पर ट्रैक्टर, रूटावेटर, 315 बोर के दो तमंचे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों शातिर चोरों का चालान काट दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय, राजेश कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, मुख्य आरक्षी अमित कुमार, कांस्टेबल रजनीश कुमार, सचिन कुमार, अमित कुमार की संयुक्त टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कराल निवासी फईम के खेत में दबिश दी। बदमाशों ने अपने आप को घिरा पाकर देखकर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया परंतु पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग कर मौके से दबिश तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक चाकू भी बरामद कर लिया। कड़ी पूछताछ पर उन्होंने बताया कि 22 अगस्त 2022 की रात्रि को कस्बा चांदपुर के मौहल्ला काजीजादगान निवासी मौ० आशिक पुत्र तनवीर अहमद के घेर का ताला तोड़कर एक ट्रैक्टर जोन डियर व एक रूटावेटर (कृषियन्त्र) चोरी किया था। पुलिस ने ट्रैक्टर व रुटावेटर भी बरामद कर लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने बताया कि थाना चांदपुर ग्राम कराल निवासी फईम शेख पुत्र सलाउद्दीन व कलीम पुत्र मेहरबान फरीदी उर्फ मुन्ना व मौ. शौकीन पुत्र मेहरबान उर्फ मुन्ना पुरकाजी बाजार खुर्द जनपद मुजफ्फरनगर के खिलाफ 572/22 धारा 457/380 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उनका चालन काट दिया है।
Leave a comment