newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कलक्ट्रेट में प्रसूता का शव रखकर परिजनों का हंगामा। जिला महिला अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप।

बिजनौर। प्रसव के बाद इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित मृतका के परिजनों ने शव को कलक्ट्रेट परिसर में रखकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

ग्राम ब्रह्मपुरी रावली, थाना क्षेत्र मंडावर के रहने वाले मनदीप (जाति अनुसूचित जाटव) ने अपनी पत्नी प्रियंका को प्रसव पीड़ा के चलते 5 सितंबर 2022 को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। मनदीप का कहना है कि उसकी पत्नी स्वस्थ थी और ऑपरेशन से उसको लड़का हुआ था। उसी दिन ब्लीडिंग ज्यादा होने से उसकी हालत बिगड़ गई तो डॉक्टरों ने उसे बाहर ले जाने को कहा। इस पर दिनांक 6 सितंबर 2022 को बीना प्रकाश हॉस्पिटल नगर बिजनौर में भर्ती कराया गया। बीना प्रकाश हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने मेरठ ले जाने की सलाह दी, जिस पर परिवार जन अपने घर ले गए तथा दिनांक 11 सितंबर 2022 को भाग्यश्री हॉस्पिटल जनपद मेरठ में भर्ती कराया गया। भर्ती के दौरान आज दिनांक 12 सितंबर 2022 की प्रातः सुबह 4:00 बजे श्रीमती प्रियंका की मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण महिला का शव लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे और जिला महिला अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर मोहित कुमार, एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह, सीओ अनिल सिंह, कोतवाल रविंद्र वशिष्ठ सहित पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

Posted in , ,

Leave a comment