newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विराट कवि सम्मेलन: अर्धरात्रि के बाद तक गूंजती रहीं श्रोताओं की तालियां

बिजनौर। इंदिरा बाल भवन में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कवि सम्मेलन जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में से प्रमुख कार्यक्रम था। विराट कवि सम्मेलन में अर्धरात्रि के बाद तक श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट गूंजते रही। कवि सम्मेलन में वीर रस के कवि डॉ हरिओम पवार, गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना,श्रृंगार रस की कवियत्री सपना सोनी, डॉ प्रवीण शुक्ला, स्वदेश यादव और सर्वेश अस्थाना को श्रोताओं ने बार बार सुना। कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर आखिर तक अतिथिगण व श्रोता जमे रहे।

विराट कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया, दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि सदर विधायक श्रीमती सूची चौधरी व वरिष्ठ भाजपा नेता मौसम चौधरी ने किया। कार्यक्रम का संचालन हास्य रस के ख्याति प्राप्त कवि एवं गीतकार डॉ प्रवीण शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में शुरुआत गौतम अंगीरा ने की। उन्होंने अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति और देश की आजादी में शहीदों के योगदान को श्रोताओं तक पहुंचाया और स्वर्ग में पहुंचने पर उनका स्वागत किस रूप में हुआ होगा, उसका काल्पनिक वर्णन किया।

इससे पूर्व श्रृंगार रस की कवियत्री राजस्थान के दौसा से आई सुश्री सपना सोनी ने मां शारदा की वंदना की। मुरादाबाद से आए कवि प्रवीण कुमार राही ने अपने अंदाज में सोता हूं खूब गुदगुदाया और तालियां बजाने पर मजबूर किया।

इसके बाद गाजियाबाद से आए युवा वीर रस के कवि स्वदेश यादव ने लोगों में देशभक्ति का ऐसा जोर का जोश भरा, श्रोता बार-बार उनको सुनने का आग्रह करते रहे। स्वदेश यादव के बाद कार्यक्रम संचालक डॉ प्रवीण शुक्ला ने लखनऊ से पधारे हास्य सम्राट सर्वेश अस्थाना को बुलाया। श्री अस्थाना ने अपने अंदाज में पुलिस पर व्यंग्यात्मक कटाक्ष किए उनके कटाक्ष को सुनकर कई पुलिसकर्मियों ने माला डालकर उनका स्वागत किया। सर्वेश अस्थाना को लोगों ने बार बार सुना। बाद में कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रवीण शुक्ल ने हास्य रस की कई रचनाएं सुनाकर राजनीतिक लोगो पर प्रहार किए, उन्होंने गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रोता बार बार तालियां बजाते रहे।

राजस्थान के दौसा से आई सपना सोनी ने श्रृंगार रस की कई रचनाएं सुनाई और श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में अलीगढ़ से पधारे गीतकार डॉ विष्णु सक्सेना को श्रोताओं ने इतना उत्साहित किया कि वह कई रचनाएं सुनाने को मजबूर हुए। श्रोताओं ने उनको इतना पसंद किया कि बार-बार खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाते रहे। कार्यक्रम के आखिर में डॉ हरिओम पवार को जीभर के सुना गया। श्रोताओं ने उनके मन के अनुसार सुना। श्रोता उनका बार-बार खड़े होकर तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते रहे। बिजनौर के कवि सम्मेलन में संभवत ऐसा पहली बार दिखाई दिया, जब शुरुआत से लेकर आखिर तक मुख्य अतिथि सहित श्रोता अर्द्ध रात्रि के बाद दो बजे तक जमे रहे और कवियों का उत्साह वर्धन करते रहे। कवियों ने भी बिजनौर के कवि सम्मेलन को कोरोना के बाद अब तक का सर्वाधिक सफल कवि सम्मेलन बताया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से सभासद व भाजपा नेता दीपक गर्ग मोनू ने किया। कार्यक्रम के संयोजक ज्योति लाल शर्मा, राकेश शर्मा, जितेंद्र राजपूत, अनिल गंभीर व कमल कुमार रहे।

Posted in , ,

Leave a comment