खेतों से निकलकर सड़क पर दिखाई दिया गुलदार। गुलदार की दस्तक से रास्ता हुआ जाम। क्षेत्र में गुलदार के तांडव से दहशत में है ग्रामीण। सड़क पर गुलदार दिखाई देने से राहगीरों में मचा हड़कंप। सड़क से गुजर रही रिक्शा चालक पर गुलदार ने किया हमला। घटना की वीडियो राहगीरों ने कैमरे में की कैद। बिजनौर नगीना मार्ग बढ़ापुर थाना क्षेत्र का मामला।
बिजनौर। नगीना मार्ग बढ़ापुर थाना क्षेत्र में खेत से निकलकर गुलदार सड़क पर आ गया। उसने सड़क से गुजर रही ईरिक्शा चालक पर हमला कर दिया। गुलदार की दस्तक से रास्ता जाम हो गया। क्षेत्र में गुलदार के तांडव से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। सड़क पर गुलदार दिखाई देने से राहगीरों में हड़कंप मचा हुआ है। राहगीरों ने घटना की वीडियो कैमरे में की कैद कर ली है। ग्रामीणों में वन विभाग के अधिकारियों के प्रति गुस्सा उत्पन्न हो गया है।