newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। अब बारी है चेन स्नैचर्स, चोरों, बदमाशों को सावधान रहने की।… क्योंकि अब हर गली में कोबरा दौड़ लगाने वाला है। दरअसल पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कोबरा मोबाइल बाइक सेटअप की नई शुरुआत की है। एसपी ने पुलिस लाइन से 50 कोबरा बाइक को हरी झंडी दिखाकर नए ड्यूटी चार्ट के साथ रवाना किया। दूसरी ओर देर रात एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने एसआरएस चौक पर पहुंचकर सभी कोबरा बाइक पर तैनात पुलिसकर्मी को इकठ्ठा कर चेक किया। साथ ही सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

बिजनौर में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एसपी दिनेश सिंह ने कोबरा मोबाइल बाइक को फिर से पुनर्स्थापित किया है। इसी कड़ी में बिजनौर पुलिस लाइन से एसपी ने 50 बाइक को नव निर्धारित ड्यूटी चार्ट देकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने हरि झंडी दिखाकर अलग-अलग थाना क्षेत्रो के लिए रवाना किया।

गलियों में भी होगी निगहबानी

बाइक पर तैनात पुलिसकर्मी अब सड़क और गलियों की निगरानी करेंगे। इसे कोबरा मोबाइल सेटअप की टीम का नाम दिया गया है। डायल 112 के बाद बिजनौर पुलिस का अगला कदम कोबरा मोबाइल सेटअप टीम है। हर बाइक पर दो सिपाही 12 घंटे ड्यूटी करेंगे।

गांव-गांव, शहर शहर बाइक का सायरन बजाते हुए घूमेंगे पुलिसकर्मी

अब से रोजाना पुलिसकर्मी गांव-गांव, शहर शहर बाइक का सायरन बजाते हुए घूमते हुए दिखेंगे। सुबह और शाम के समय अपराध को रोकने के लिए स्कूलों, सर्राफ की दुकान व चौराहों पर कोबरा मोबाइल सेटअप की टीम मुस्तैद रहेगी। बिजनौर में 50 बाइक को एसपी ने ABC कुल 3 लोकेशन स्कीम के तहत बांटा है। पुलिस बाइक के साथ गश्त करने के दौरान क्राइम कंट्रोल करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Posted in , , ,

Leave a comment