
झालू चैयरमैन शहजाद ने नुक्कड़ सभा कर किया चुनाव का आगाज।
सभा में उमडी भारी भीड़ देख विरोधियों में बौखलाहट।
बुजुर्गों एवं महिलाओं ने दिया आशीर्वाद।
जनता की सेवा करने आया हूँ, उनके हक के लिए लड़ता रहूंगा: शहजाद।
बिजनौर। नगर निकाय चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं प्रत्याशियों ने भी अपने दमखम दिखाने शुरू कर दिये हैं। आदर्श नगर पंचायत झालू के चैयरमैन शहजाद अहमद ने एक चुनावी नुक्कड़ सभा कर विरोधियों की नींद उड़ा दी है। सभा में भारी भीड उमड़ी देख लोगों में सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि चैयरमैन शहजाद का प्यार जनता के सिर चढकर बोल रहा है।
मोहल्ला पीरजादगान झोजियान में सतार भट्टे वालों की बैठक पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। इस दौरान चैयरमैन शहजाद अहमद ने अपने विचार लोगों के बीच में रखे, सभा में लोगों का काफी समर्थन प्राप्त हुआ। नुक्कड़ सभा में भारी भीड़ उमड़ी देख विरोधियों में बोखलाहट शुरू हो गई है। चैयरमैन शहजाद अहमद ने कहा कि मैं जनता की सेवा करने आया हूँ और मैं जनता के हक के लिए लड़ता रहूंगा, चाहे मुझे इसके लिए कितनी बड़ी कुरबानी क्यों ना देनी पड़े, मैं पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार और आशीर्वाद, जो मुझे मिल रहा है वह बना रहे और हर वक्त मैं आपके काम आ सकूं जहाँ भी आपको मेरी जरूरत महसूस होगी, आपके साथ कांधे से काधां मिलाकर खडा मिलूंगा।

सभा से पूर्व जनसंपर्क भी किया। इस दौरान बुजुर्गों एवं महिलाओं ने चैयरमैन शहजाद को दुआओं से नवाजते हुए तनमन धन से चुनाव लड़ाने का वादा किया। नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता सूफी इरफान मलिक राइन की तथा संचालन फरीद एडवोकेट ने किया। सभा में तस्लीम कुरैशी, दादा जक्कड़ कुरैशी, सूफी इरफान राइन, इसरार एडवोकेट, असगर सी डी, जाहिद अंसारी, अशरफ अंसारी, दादा निसार अंसारी, भोला अंसारी, इम्तियाज अंसारी, शाहनवाज अंसारी, नूर अंसारी, दिल्लू , मास्टर ताहिर इदरीसी, मास्टर एहसान इदरीसी, मास्टर नदीम, मोबीन उर्फ (गुड्डू), आसिफ, नदीम शेख, आसिफ शेख, खलील अहमद, इफ्तेखार मलिक, दानिश, नसीम, नवाब शाह, नफीस मिस्त्री, गामा लाइनमैन, फरीद एडवोकेट, मुकीम भट्टे वाले, वरीस, आरिफ, शहजाद कंटरवाले, शकील मंत्री, जाहिद उस्ताद, अकबर मलिक, रईस आदि मौजूद रहे।
Leave a comment