
चांदपुर पुलिस ने किया शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश। चोरी के 31 मोबाइल फोन,7 बैटरी, चोरी के तार, आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद

बिजनौर। पुलिस ने तीन शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। उनके कब्जे से चोरी के 31 मोबाइल फोन,7 बैटरी, चोरी के तार, आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र में शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे। मंगलवार को स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना चांदपुर पुलिस ने शातिर चोर गैंग गिरोह का भंडाफोड़ किया।

एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने पुलिस लाइंस में प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त गुलजार, रामपाल, अजय सैनी को चोरी के 31 मोबाइल फोन, 07 बैट्री, चोरी के तार, आभूषण व अवैध शस्त्रों सहित गिरफ्तार किया गया है। प्रेस कांफ्रेंस में सीओ चांदपुर सुनीता दहिया तथा इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।

Leave a comment