newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सरकार द्वारा चलाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा। पहले ही दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्कूल के बच्चों द्वारा कूड़ा डालने का वीडियो। कस्बा झालू के इस मामले के प्रकाश में आने पर संभ्रांत नागरिकों में रोष व्याप्त है।

बिजनौर। कस्बा झालू के रामलीला मैदान के निकट एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा स्कूल के अन्दर से डस्टबिन में कूड़ा भर कर बाहर डालने का वीडियो वायरल होने से नगर व शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। नगरवासियों ने मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने का निर्णय लिया है।
झालू के मोहल्ला रामलीला मैदान के निकट एक प्राथमिक विद्यालय स्थित है। सोमवार को प्राथमिक विद्यालय के कुछ बच्चों द्वारा डस्टबिन से स्कूल के समीप कूड़ा डालने का वीडियो वायरल होने से नगरवासियों में आक्रोश पैदा हो गया। मोहित कुमार, डॉ कावेंद्र सिंह, ज्ञानेश्वर, शिवा आदि नगरवासियों ने मामले की शिकायत विभागीय उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य समबील हसन का कहना है कि स्कूल में सफाई कर्मचारी ना होने व मुख्यमंत्री के आदेशानुसार स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्कूल में सफाई कराई जा रही है जिस कारण बच्चों से कूड़ा उठाया गया है।

सीएम ने कहा है बच्चों से करा सकते हैं सफाई? इस संबंध में प्रधान अध्यापक से जानकारी की गई तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत सामने आ गई। हेड मास्टर सम्बिल हसन का कहना था कि विद्यालय में सफाई कर्मचारी नहीं है। स्कूल में स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी कहना है कि स्कूल में बच्चों से सफाई करा सकते हैं। वहीं  स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों ने नाम ना छापने की शर्त बताया कि बच्चों से हर दिन सफाई कराने का कार्य लिया जाता है।

जापान की तर्ज पर होगा काम: बीएसए

बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। हमारे डीजी साहब के भी आदेश हैं कि स्कूल के स्टाफ तथा बच्चे सफाई कार्य में सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जापान के मॉडल पर यहां भी कार्य होना है। पिछले दिनों बिजनौर आए मुख्यमंत्री जी की भी यही मंशा थी। इसके बावजूद सिर्फ बच्चों द्वारा कूड़ा डालने की वीडियो पर बोले कि स्टाफ के साथ ही बच्चों से भी काम कराया जा सकता है। वायरल वीडियो में सिर्फ बच्चे ही दिखने की वजह ये है कि किसी ने इतनी ही क्लिप डाली है।

Posted in , ,

Leave a comment