newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। भाजपा नेता प्रिंस चौधरी ने गौवंशों की सेवा का बीड़ा उठाया है। इसके लिए उनके गोल बाग स्थित कैम्प कार्यालय पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि किसी किसान भाई की गौमाता को लिम्पी रोग या उसके लक्षण हों, तो तुरंत गोल बाग स्थित उनके कैम्प कार्यालय पर सम्पर्क करें। इसके साथ ही उन्होंने सर्वसाधारण से अपील की है कि यदि आपको जंगल में या अपने आसपास कोई गौमाता लिम्पी बीमारी से ग्रसित दिखाई दे तो कृपया उनके मो० नं० 6396117230, 9412567870 पर सूचित कर इस पुण्य कार्य में सहयोग प्रदान करें। भाजपा नेता ने कहा कि वह सुख-दुःख की हर घड़ी में सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

Posted in , ,

Leave a comment