बिजनौर। निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 के द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार/चिन्हांकन करने हेतु जनपद स्तर पर दिनांक 24 सितम्बर, 2022 को शिविर का आयोजन किया जाना है।

मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 सितम्बर, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक विकास भवन परिसर बिजनौर में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार/कृत्रिम अंग सहायक उपकरण एवं दिव्यांग पेंशन चिन्हांकन/यू0डी0आई0डी0 कार्ड/आधार प्रमाणीकरण आदि के लिए कैम्प लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजन उक्त कैम्प में अपने समस्त अभिलेख लेकर विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।
Leave a comment