newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नशा करने वालों को नशे की रात से निकालकर उनके जीवन में ”नया सवेरा” साकार करना एवं नई सुबह का अवतरण करना है उद्देश्य। मेडिकल स्टोर संचालकों से किया नशे की इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने में पुलिस की मदद करने का अनुरोध।

बिजनौर। रिजर्व पुलिस लाइन में नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे ”नया सवेरा” अभियान के दृष्टिगत जनपद में संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ संवाद गोष्ठी की गई।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि नया सवेरा अभियान का उद्देश्य नशा बेचने वालों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है तथा नशे के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए समाज व समुदाय का सहयोग लेते हुए नशा करने वालों को नशे की रात से निकालकर उनके जीवन में ”नया सवेरा” का साकार करना एवं नई सुबह का अवतरण करना है। समाज में नशे की प्रवृत्तियां तेजी से बढने के कारण यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि जो युवा इस नशे के दलदल में फंसे है उन्हें चिन्हित कर इस दलदल से निकालने/सुधारने का काम करेंगे।

मेडिकल स्टोर संचालकों से अनुरोध: एसपी ने कहा कि अधिकतर युवा इंजेकशन/टेबलेट जैसी नशे की दवाएं मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं। मेडिकल स्टोर पर दवाई बेचने वालों से आग्रह किया कि ऐसे युवाओं को चिन्हित करें तथा ऐसी दवा जो नशे के लिए उपयोग किये जाते हैं, उन्हें विक्रय न करें। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से अनुरोध किया कि नशे की इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने में पुलिस की मदद करें।

नशा ही ले जाता है अपराध की दलदल में…उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य को दलदल में ले जाता है और उससे अपराध कराता है और उस अपराध से हम सभी प्रभावित होते हैं। ये नशा ही है जो उसे अपराध के कुचक्र में फंसाता है।’’

मौजूद रहे 300 मेडिकल स्टोर संचालक: गोष्ठी में जनपद बिजनौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 300 मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कई मेडिकल स्टोर संचालको द्वारा अपने विचार रखे गए तथा पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाई जा रही मुहीम को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीन रंजन सिंह मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment