
लखनऊ। प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, काकोरी की 6 सदस्यीय टीम जायेगी। प्रतियोगिता का आयोजन जनपद मेरठ में 25 से 27 सितंबर तक किया जा रहा है। इस टीम का पूर्ण खर्च भारतीय स्टेट बैंक काकोरी के द्वारा वहन किया जा रहा है। यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक काकोरी की शाखा प्रबंधक सुश्री निहारिका शिवम मिश्रा ने दी। उन्होंने अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए टीम को खेल किट उपलब्ध कराई।
जहां एक तरफ भारत सरकार एवं राज्य सरकार खेलों के उत्थान के लिए अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन कर रही है, वहीं भारतीय स्टेट बैंक, शाखा-काकोरी के द्वारा प्रदेश स्तर में प्रतिभाग करने वाली इस टीम का पूर्ण खर्च वहन करना एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना एक सराहनीय कदम है। भारतीय स्टेट बैंक काकोरी की शाखा प्रबंधक सुश्री निहारिका शिवम मिश्रा ने प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने वाली टीम को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए खेल किट उपलब्ध कराई। उन्होंने खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए आगे भी इस प्रकार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। भारतीय स्टेट बैंक शाखा काकोरी की इस पहल के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने शाखा प्रबंधक को धन्यवाद दिया एवं उनके इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष एवं टीम के कोच हिमांशु शुक्ला, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील कुमार, रजनीकांत दीपक, विनोद कुमार वर्मा, अरुण कुमार पांडे, अरविंद वर्मा,नीरज कुमार, प्रदीप बाजपेई, ममता सिंह, राजीव रतन सिंह, मनोज श्रीवास्तव आदि गणमान्य भी उपस्थित थे।
Leave a comment