
टिक-टॉक प्रेमी पुलिस कर्मी की सीओ ने निकाली गर्मी बिजनौर। चांदपुर थाने में तैनात पुलिस कर्मी के टिक-टॉक प्रेम की गर्मी सीओ ने निकाल दी है। वर्दी पहनकर फिल्मी गानों की रील बनाकर वीडियो वायरल करने वाले को अब घर बैठना होगा। दरअसल चांदपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार पर आरोप था कि वह वर्दी पहन कर थाने में ड्यूटी के दौरान अलग अलग फिल्मी गानों की रील बना कर सोशल मीडिया साइट टिक-टॉक पर अपलोड करता है। मामला सीओ के दरबार में आया तो जांच शुरू हुई। अंततः परिणाम यह निकला कि मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के साथ-साथ उच्चाधिकारीगण के आदेशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। इस कारण आज दिनांक 25 सितम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने उक्त मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
ये है पुलिस विभाग की आख्या___
नाम – पुष्पेन्द्र कुमार
पद – मुख्य आरक्षी
पीएनओ – 052021897
तैनाती – थाना चांदपुर
क्षेत्राधिकारी चांदपुर, जनपद बिजनौर द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या दिनांकित 25.09.2022 के माध्यम से संज्ञानित तथ्य कि थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर पर ड्यूटी के दौरान थाना कार्यालय में बावर्दी बैठकर अलग-अलग कई फिल्मी गानों पर रील बनाकर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के परिपत्र संख्याः 08/2017 दिनांकित मार्च 28, 2017 व परिपत्र संख्याः 53/2018 दिनांकित 04.10.2018 में निहित निर्देशों को दरकिनार करते हुए इसकी सोशल मीडिया पर टिक-टॉक की वीडियो वायरल होने का कृत्य पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के साथ-साथ उच्चाधिकारीगण के आदेशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। अतः आज दिनांक 25 सितम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
Leave a comment