
बिजनौर। थाना चांदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशीले पदार्थ तस्करी करने वाले अभियुक्त को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी दिनेश सिंह ने बिजनौर में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को निर्देशित किया हुआ है। जनपद भर की पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर भी रही है। इसी क्रम में थाना चांदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चलूंगा के दौरान धनौरा फाटक के पास से अभियुक्त राजन उर्फ राजू को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा रहा है और अन्य विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।
Leave a comment