newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। दो दिन पहले पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से विवाहिता की मौत के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों के साथ परिजन थाने पहुंचे। उन्होंने सीओ और कोतवाल से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

कोतवाली शहर के तिमरपुर के रहने वाले सुनील कुमार की बेटी तनु चौधरी की शादी 11 साल पहले नूरपुर के गांव नंगली पथवारी के रहने वाले विशाल पत्र जयपाल के साथ हुई थी। आरोपी पति विशाल यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और वह रामपुर में तैनात है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि तनु के ससुराल वाले उसे बहुत प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे, साथ ही दहेज की मांग करते थे। इसी प्रताड़ना के चलते 24 सितंबर को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम हाउस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने काफी हंगामा किया। तब पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पति विशाल, ससुर जयपाल, ज्योति, पूनम और देवेश के खिलाफ धारा 498 ए 323, 328 और 302 का केस दर्ज कर लिया था। मृतका के भाई मानवेन्द्र चौधरी परिजनों और दर्जनों ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे। शहर कोतवाली और सीओ ऑफिस पहुंचकर सीओ से मिलकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की। शहर कोतवाली प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है, जांच जारी है।

Posted in , ,

Leave a comment