newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की 7 मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्रों सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर बिजनौर में अपराध और अपराधी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली शहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चांदपुर चुंगी सिरधनी रोड से तीन अभियुक्त जाहिद, शोएब और सानू को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की 7 मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि शातिर चोर जनपद बिजनौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का कार्य करते हैं। एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा रहा है और अन्य विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।

Posted in , , ,

Leave a comment