इस बार फिर निशाना बना व्यापारी। इससे पहले मेडिकल स्टोर से भी हो चुकी है दिनदहाड़े चोरी की वारदात। हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस।

बिजनौर। जिला मुख्यालय पर चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ चुका है कि नई बस्ती के अंदर कुछ ही दिनों के अन्तराल पर एक और व्यापारी के घर में लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला।


मोहल्ला नई बस्ती में व्यापारी अमित अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं। घर के दूसरे हिस्से में उनके भाई प्रसून अरोड़ा भी रहते हैं। रविवार को उनकी माता संगीता अरोड़ा घर पर मौजूद थी। दोपहर 2:30 बजे वह ताला लगाकर नजदीक ही स्थित आश्रम में चली गईं। शाम 4 बजे घर लौटने पर उनको घर का ताला टूटा मिला। अंदर सभी कमरों, अलमारियों और लाॅकर का ताला टूटा हुआ था और सामान अस्तव्यस्त था। अमित अरोड़ा ने थाना शहर कोतवाली में वारदात की तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार चोर घर में रखे अस्सी हजार की नकदी और लाखों की ज्वेलरी ले गए।

व्यापरियों ने जताया रोष
दिनदहाड़े चोरी की वारदात पहली बार नहीं है। कुछ ही दिन पहले नई बस्ती निवासी व्यापारी चिराग अग्रवाल के घर को भी चोरों ने ऐसे ही निशाना बनाया था। उस वारदात का खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है। व्यापारियों ने चोरी की वारदातों पर रोष जताते हुए शीघ्र खुलासे की मांग की है।

इससे पहले शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे गंज तिराहा नूरपुर रोड स्थित दिनेश मेडिकल स्टोर से ₹20 हजार और कीमती दवाइयां चोरी हो गई। बुलाने पर जाटान पुलिस चौकी से कांस्टेबल संदीप चौधरी और पंकज चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर छूटी चोरों की बाइक को उठाकर चौकी ले गए। इस बीच चोरों में से एक अपनी बाइक लेने वहां पहुंचा तो जनता के सहयोग से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी तहरीर अपने पास रख कर मनमुताबिक दूसरी लिखवा ली।
Leave a comment