newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे के दौरान एक पक्ष ने खेत में खड़े पेड़ काट लिये। दूसरे पक्ष ने मामले की शिकायत डायल 112 पुलिस व थाना पुलिस को दी। पुलिस को देख कर आरोपी फरार हो गए।

नहटौर के मोहल्ला लकड़हारान निवासी बिलाल अहमद पुत्र शकील अहमद का कई वर्ष से अपने ताऊ व चाचा से दादा द्वारा फर्जी वसीयत अपने नाम करवाकर उनके हिस्से की जमीन हड़पने का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। आरोप है कि बीती रात उसके ताऊ बाबू अकील व चाचा वकील अहमद पुत्रगण जलील अहमद तथा मंडावर निवासी दानिश पुत्र नसीम अहमद विवादित खेत में खड़े पेड़ काट रहे थे इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पुलिस थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस मौके से पेड़ काटने के औजार बरामद कर थाने ले गई। वहीं सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है। पीड़ित ने पुलिस से विवादित जमीन में खड़े पेड़ काटने के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Posted in , , ,

Leave a comment