newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियां

01 नवम्बर, 2022 के आधार पर तैयार की जायेेगी बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है आवेदन पत्र- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

01 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक लिए जायेंगे दावे और आपत्तियां- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

बिजनौर। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागर में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, अर्हता तिथि 01 नवम्बर, 2022 के आधार पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां तैयार की जायेगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार सिंह ने अवगत कराया कि बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां तैयार किये जाने हेतु आवेदक द्वारा आवेदन पत्र डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है तथा आवेदक अपने परिवार के अन्य पात्र सदस्यों जो एक ही पते पर रह रहे हों, के फार्म-18 प्रस्तुत कर सकता है।

उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील तथा समस्त बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पदाभिहित स्थलों (मतदेय स्थलों) पर इनका आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 से 07 नवम्बर, 2022 तक दावे और आपत्तियां निर्धारित फार्म-18 में सभी आवश्यक दस्तावेज सहित निर्धारित पदाभिहित स्थलों यथा तहसील कार्यालय या संबंधित मतदेय स्थलों पर प्रस्तुत कर सकता है।

इस अवसर पर जनपद के सभी पदाभिहित/सहायक पदाभिहित/अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment