newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

खबर का असर: रसगुल्ले की फैक्ट्री पर छापेमारी

बिजनौर। पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही कर मण्डावर में छेना एवं रसगुल्ले बनाने की फैक्ट्री ओम फूड प्रोडेक्ट पर आकस्मिक छापामारी की। सैम्पल भरने के साथ ही परीक्षण के लिए खाद्य विश्वलेषक प्रयोगशाला भेजा गया है।

उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजनौर एवं संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डावर द्वारा थाना मण्डावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शहवाजपुर, तहसील व जिला बिजनौर में संचालित छेना एवं रसगुल्ले बनाने की फैक्ट्री ओम फूड प्रोडेक्ट पर आकस्मिक छापामारी की गई। मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रसगुल्ले एवं छेना का सैम्पल भरा गया, सैम्पल को खाद्य विश्वलेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार ने बताया कि भविष्य में भी समय-समय पर इसी प्रकार की छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी।

गौरतलब है कि 28 सितंबर 2022 को दैनिक दिव्य विश्वास ने पेज सात पर किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

इसी क्रम में आगामी नवरात्रि / दशहरा पर्व के अवसर पर आम जन मानस को सुरक्षित, मिलावट रहित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के गठित दल ने छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान उमंग डेयरी ग्राम गैंडाजूड स्योहारा, रईस मिष्ठान भण्डार नूरपुर, न्यू क्वालिटी स्वीट हाउस रेस्टोरेण्ट, अतीस मिष्ठान मण्डार नूरपुर तिराहा बिजनौर पर दबिश दी। इस दौरान 03 दूध, 01 खोआ, 01 मावा, 01 छेना, रसगुल्ला के नमूने जनपद बिजनौर के विभिन्न स्थानों से संग्रहित कर शुद्धता की जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। पंकज कुमार सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 एवं श्री संजीव सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजनौर के नेतृत्व में शामिल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामवीर सिंह, यज्ञदत्त आर्य, अनुपम यादव, जितेन्द्र कुमार सम्मलित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment