
चार समूहों को लक्ष्मी-गणेश जी के मूर्ति सांचा वितरित
उ.प्र. सरकार द्वारा उ.प्र. माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति के द्वारा निःशुल्क प्रति समूह एक जो़ड़ी मास्टर मोल्ड्स/डाई (मूर्ति सांचा) लक्ष्मी-गणेश जी की चार समूहों को की गई वितरित
बिजनौर। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इण्डस्ट्रीयल स्टेट बिजनौर में प्रजापति कुम्हार जाति के उत्थान एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा उ.प्र. माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति के द्वारा निःशुल्क प्रति समूह एक जो़ड़ी मास्टर मोल्ड्स/डाई (मूर्ति सांचा) लक्ष्मी-गणेश जी की चार समूहों को वितरित की गई।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुंवर सेन ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यदि हमें कुपोषण, कैंसर एवं मधुमेह जैसी बीमारियों को समाप्त करना है तो मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग करना होगा। साथ ही प्लास्टिक का उन्मूलन करने, चीन से आयातित उत्पादों को रोकने के लिये मिट्टी के कलात्मक उत्पादों को बढावा देना होगा। एल्युमीनियम आदि धातु के बर्तन में बने भोजन तथा मिट्टी के बर्तन में बने भोजन की गुणवत्ता तथा पौष्टिक तत्वों की विद्यमता के बारे में विस्तार से बताया कि मिट्टी के बर्तन में बने भोजन में किसी प्रकार का रासायनिक दुष्प्रभाव नहीं होता है एवं भोजन पौष्टिक तथा स्वास्थ्यवर्धक होता है।
अध्यक्ष द्वारा माटी कला से जुड़े शिल्पियों को माटी कला तकनीकी के विषय की जानकारी दी गई। उन्होंने माटी कला के परम्परागत कारीगर और शिल्पियों को मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र अकबरपुर चौगांवा नजीबाबाद से प्रशिक्षण कराकर उनके उत्पादों को गुणवत्तापरक बनाने हेतु प्रोत्साहित किया।
Leave a comment