newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दिनदहाड़े 2 महिलाएं बैंक से 50,000 रुपए चोरी करके हुई रफूचक्कर

बिजनौर। नजीबाबाद में स्टेशन रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में दो महिलाएं एक खातेदार के ₹50 हजार लेकर रफूचक्कर हो गई।

जानकारी के अनुसार नजीबाबाद में स्टेशन रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जाब्तागंज निवासी शौकीन अहमद ने अपने भांजे शोएब को ₹50,000 जमा करने भेजा था। दो शातिर महिलाएं मौका देखकर शोएब से बैंक के अंदर से 50,000 रुपए लेकर वहां से रफूचक्कर हो गई। जब शोएब को इस बात का पता चला तो वो बेहोश हो गया। होश में आने पर उसने सारी घटना बैंक कर्मचारियों को बताई। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो संदिग्ध महिलाएं शोएब के पास नजर आईं और पैसे लेकर तेजी से बैंक से बाहर निकलते दिखाई दीं।

सिक्योरिटी गार्ड नहीं है तैनात ~ घटना के संबंध में बैंक मैनेजर सतीश कुमार कुछ भी कहने से कतराते हुए नज़र आए! जब उनसे पूछा गया कि आपके बैंक में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद है या नहीं है, तो उन्होंने कहा कि हमारे बैंक में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं है तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की अन्य कई ब्रांच में भी मौजूद नहीं हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है कि बैंक में आखिर सिक्योरिटी गार्ड मौजूद क्यों नहीं है? अगर बैंक में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद होता तो उक्त घटना टल सकती थी। अब सवाल यह उठता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा सिक्योरिटी गार्ड क्यों नहीं रखता है? जबकि शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर बैंकों की चेकिंग भी की जाती है!
बैंक में आने जाने वाले लोगों के उपर तो सिक्योरिटी गार्ड ही अपनी नज़र रखता है! तो क्या ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक और उनका पैसा सुरक्षित है या नहीं? घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर शातिर महिलाओं की तलाश मे जुट गई है।

Posted in , , ,

Leave a comment