
धामपुर। नगीना मार्ग स्थित एक सुनसान आम के बाग में एक छात्र की गला काटा हुआ शव बरामद हुआ है। शव के पास ही शराब की टूटी हुई बोतल, बीयर सहित अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं। छात्र का शव मिलने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्राम मंधोरा मौजा स्थित एक बाग में एक छात्र का गला कटा हुआ शव दिखाई देने पर जंगल में घास काटने गए किसी ग्रामीण ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट मौके पर पहुंच गए तथा शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे से करीब 200 मीटर अंदर बाग में छात्र का शव रक्त रंजित हालत में पड़ा हुआ था। शराब तथा बीयर की बोतल भी इसके पास ही पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शराब की बोतल तोड़ कर छात्र की गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना पर नगीना पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा हत्या के संदर्भ में जानकारी ली।

मौके से मिला परिचय पत्र, हत्या के खुलासे को पुलिस ने जुटाए सबूत
शिनाख्त करने के प्रयास के दौरान छात्र के पास मौजूद स्कूल बैग में से एक परिचय पत्र बरामद हुआ। उस पर एमएम इंटर कॉलेज नगीना के कक्षा नौ ए के छात्र रोहित पुत्र सुभाष लिखा हुआ था। उस पर मोबाइल नंबर भी दर्ज था। मौके से छात्र का स्कूल बैग भी बरामद हुआ, जिसमें किताबें सहित अन्य चीजे भी थी। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई सबूत भी जुटाए। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने मौके से ही नगीना पुलिस को घटना की सूचना दी। इसी सूचना के आधार पर नगीना पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला भी धामपुर घटनास्थल पर पहुंचे। छात्र की हत्या की कारणों को तलाशने को पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। उधर देर शाम एसपी दिनेश कुमार ने घटना स्थल पहुँच कर मामले की जानकारी की !

हत्याकांड के खुलासे को टीम गठित पुलिस अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार ने देर रात बताया कि मृतक 15 वर्षीय रोहित पुत्र सुभाष की शिनाख्त कर ली गई है। हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने हत्याकांड के जल्द ही खुलासे की बात कही है।
Leave a comment