newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जनपद स्तरीय 50वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं को किया सम्मानित

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर सिदरा ने पाया दूसरा स्थान

बिजनौर। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान (उ० प्र०) प्रयागराज द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय 50वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2022 – 23 में प्रथम व द्वितीय आने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
आरजेपी इंटर कॉलेज में 50 वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन किया गया। इसमें केपीएस कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने अवलोकन किया। अध्यापक संवर्ग में कुमारी प्रियंका गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान मॉडल में प्रकृति प्रथम, दिव्यांशी भारद्वाज प्रथम, सालीहा सिद्दीकी द्वितीय, नादा नाज प्रथम, तनु चौधरी द्वितीय, नेहा द्वितीय, आस्था द्वितीय, सीदरा द्वितीय, एनी तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मॉडल निर्देशन में कुमारी प्रियंका गौतम, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती वंदना गुप्ता, कुमारी शुभांशी, कुमारी सौम्या आदि का सहयोग रहा। प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Posted in , ,

Leave a comment