DM SP ने नशे जैसी कुकृति को त्यागने की दिलाई शपथ। नया सवेरा को लेकर सभी को किया नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विशेष कार्यक्रम। एसपी ने किए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ट्रैकसूट वितरित।
बिजनौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान “नया सवेरा” के दृष्टिगत सभी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया तथा नशे जैसी कुकृति को त्यागने संबंधी शपथ दिलाई गई।
तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ट्रैकसूट वितरित किए। इस दौरान पुलिस लाइन प्रांगण में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को मिष्ठान वितरित किए गए।











धामपुर कोतवाली में एसपी पूर्वी ने पुष्प किए अर्पित
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल द्वारा कोतवाली धामपुर पहुॅचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान “नया सवेरा” के दृष्टिगत उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारीगणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया तथा नशे जैसी कुकृति को त्यागने संबंधी शपथ दिलाई गई।

एसपी ऑफिस में “नया सवेरा”:
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज द्वारा पुलिस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान “नया सवेरा” के दृष्टिगत उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारीगणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया तथा नशे जैसी कुकृति को त्यागने संबंधी शपथ दिलाई।

स्कूली बच्चों को नेहरू स्टेडियम में शपथ
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने नेहरू स्टेडियम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान नया सवेरा के दृष्टिगत सभी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया तथा नशे जैसी कुकृति को त्यागने संबंधी स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई गई।

Leave a comment