
ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियों के प्रतिबंध को लेकर जागरूकता अभियान
बिजनौर। थाना स्योहारा में शांति समिति की बैठक में एसपी पूर्वी व सीओ धामपुर ने ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियों के प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया।
सोमवार को थाना प्रांगण में एसपी पूर्वी धर्म सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने नगर व क्षेत्र के ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों की एक मीटिंग ली। एसपी पूर्वी धर्म सिंह ने बताया कि कानपुर ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति ट्रैक्टर के पीछे ट्राली में किसी भी व्यक्ति को ना बिठाए। यदि कोई व्यक्ति बैठा हुआ पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग सिर्फ कृषि खेती-बाड़ी के लिए ही किया जाएगा। इसके अलावा किसी और कार्य के लिए नहीं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली पर लोगों को बिठा कर ले कर जाना अपनी जान से खिलवाड़ करना है। प्रदेश सरकार व अधिकारियों के सख्त दिशा निर्देश हैं कि कोई भी नागरिक इस तरह से बिठाकर ट्रैक्टर ट्राली में सवारी लेकर जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर थानाध्यक्ष राजीव चौधरी, ग्राम प्रधान आदिल चौधरी, संदीप कुमार, रवि चौधरी, कासिम अंसारी, यामीन शेख, नीतू जोशी, शमीम उर्फ पप्पी, मोहम्मद अकरम अल्वी, शोएब अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a comment