newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। भारत रक्षा दल ट्रस्ट के संस्थापक श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी ने संगठन के केंद्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य एवं गोमती नगर प्रखंड लखनऊ के राष्ट्रवादी चिंतक एवं विचारक विनीत सक्सेना को भारत रक्षा दल ट्रस्ट वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री राष्ट्रवादी ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने देश के प्रगति और विकास के साथ साथ अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये हर सम्भव सब कुछ किया परन्तु आज वह समाज और परिवार से उपेक्षित जीवन जीने को मजबूर हैं। ऐसे में संगठन ने वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का गठन कर वरिष्ठ नागरिकों के शेष जीवन को राष्ट्रोत्थान एवं उपेक्षित वरिष्ठ जनों के हितार्थ कार्य करने हेतु इस प्रकोष्ठ के गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ में 65 वर्ष के ऊपर के लोग कार्यकारिणी के सदस्य होंगे। श्री राष्ट्रवादी ने संगठन के उन सभी सदस्यों से आग्रह किया कि जिनकी आयु 65 वर्ष से ऊपर है, वह इस नवगठित प्रकोष्ठ में दायित्व धारण कर अपने अपने क्षेत्र के उन वरिष्ठ जनों को जोड़ कर नव चेतना का संचार करें ताकि यह लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

Posted in , ,

Leave a comment