newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर पुलिस ने पकड़ा फर्जी सिपाही। कब्जे से पुलिस की वर्दी और पुलिस लिखी बुलेट भी बरामद। प्रेमिका की जिद थी शादी करेगी तो पुलिस वाले से ही।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिवा। - Dainik Bhaskar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिवा।

बिजनौर। शादी के लिए प्रेमिका की जिद के चलते युवक फर्जी पुलिस वाला बन बैठा। आसपड़ोस के लोगों ने उसके रौब गांठने की शिकायत की तो हरकत में आई थाना कोतवाली शहर पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी और पुलिस लिखी बुलेट भी बरामद की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

शक होने पर लोगों ने दी पुलिस को सूचना~ कोतवाली नगर की आवास विकास चौकी पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि शांति नगर कॉलोनी में एक युवक पुलिसकर्मी बन कर रह रहा है। वह सीधे-साधे लोगों पर रौब गालिब करता है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कोतवाली देहात क्षेत्र के शेखपुरा निवासी शिवा पुत्र राजकुमार को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से पुलिस की वर्दी और बाइक बरामद की है। कॉलोनी वासियों ने बताया की आरोपी कई दिनों से यहां एक मकान में किराए पर रह रहा था। वह शरीफ लोगों पर पुलिस का रौब गांठता था। उसकी हरकतों से आसपास के लोग परेशान हो गए थे। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ये थी असली कहानी~ आरोपी के साथ मकान में एक युवती के भी रहने की सूचना पुलिस को मिली थी। युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ हुई तो असली कहानी सामने आ गई। उसने बताया कि उसके पिछले कई साल से युवती से प्रेम संबंध थे। शादी करने की बात उसने कई बार की लेकिन वो पुलिस वाले से ही शादी करने की बात पर अड़ी रही। इस पर उसने पुलिस वाला ही बनने की ठानी। बताया जा रहा है कि आरोपी शिवा ने पुलिस विभाग में भर्ती के प्रयास भी किए, लेकिन नाकाम रहा। फिर उसने पुलिस की वर्दी का जुगाड किया। बाइक पर पुलिस की प्लेट लगाई और बन गया सिपाही।

पंजीकृत अभियोग~
मु0अ0सं0 703/2022 धारा 171/420/471/468 भादवि थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
शिवा कुमार पुत्र ताजकुमार निवासी मोहल्ला ज्ञानविहार, थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।

पुलिस टीम~
प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र गिरि, कांस्टेबल कुशलपाल, कांस्टेबल रवि अंतिल।

Posted in , , ,

Leave a comment